
गुलाबपुरा। कुछ माह पूर्व समीपवर्ती रुपाहेली भाटा मुख्य मार्ग पर विभिन्न आगार की रोडवेज बसों के ठहराव की मांग को लेकर फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के उक्त मार्ग से प्रवास के दौरान प्रबुद्धजनों के साथ ज्ञापन सौंपा था। साथ ही भीलवाड़ा कलक्टर के जनसुनवाई के दौरान भी चुंडावत द्वारा पुन: बसों के ठहराव की मांग दोहराई, जिस पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के भीलवाड़ा आगार के मुख्य प्रबंधक ने गत दिनों फलामादा सरपंच महिपालसिंह को पत्र प्रेषित कर उक्त मार्ग से संचालित सभी आगार के वाहन चालकों/परिचालकों को स्टेण्ड से होकर वाहन संचालन करने एवं उक्त स्थान को बस स्टेण्ड घोषित कर यात्रियों के ठहराव/चढ़ाने एवं उतारने के लिए पाबंद किए जाने की पुष्टि की है। सरपंच चुंडावत ने बताया कि इससे पूर्व यात्रियों को गुलाबपुरा या फिर सरेरी, कंवलियास उतरना पड़ता था, ऐसे में रात्रि के समय और विशेषकर महिला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रुपाहेली भट्टा चौराहे पर बसों के ठहराव के समाचार पाकर क्षेत्रवासियों में हर्ष का महौल है। क्षेत्रवासियों ने वर्षो पुरानी मांग के स्थाई समाधान होने पर मंत्री खाचरियावास एवं आगार प्रबंधक का आभार जताया है।