
अजमेर। राजस्थान में उन्नतीस जनवरी को होने वाले अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि इसके लिए पुष्कर के कृष्ण कुमार पारीक तथा तबीजी के मुकेश गैना ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख दस जनवरी है और नामांकन पत्रों जांच ग्यारह जनवरी को हाेगी।