
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) बरल द्वितीय ग्राम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (79) पर चल रहे सिक्स लेन मार्ग के तहत ग्राम के पूर्व और पश्चिम दिशा की ओर आवागमन को लेकर अण्डरब्रिज बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच ज्योति जैन का हस्ताक्षर शुदा ज्ञापन बिजयनगर तहसीलदार स्वाति झा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बरल द्वितीय ग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग के पूर्वी और पश्चिमी दिशा में बसा हुआ है, इनमें पश्चिमी दिशा में रहने वाले के मवेशी वगैरह पूर्वी दिशा में बंधे रहते है, साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी दिशा क्षेत्र में है वहीं उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज आदि के लिए विद्यार्थियों को पूर्वी दिशा की ओर रोजाना आवागमन करना पड़ता है।
पूर्व में भी आवागमन के चलते अण्डरब्रिज नही होने से कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। अब जबकि सिक्स लेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है यदि अब भी ग्रामीणों के आवागमन के लिए अण्डरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया तो भविष्य में कई परेशानियों का सामना ग्रामीणों को रोजाना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी हाईवे ऑथोयोरिटी को पत्र पे्रषित किया जा चुका है लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं होने से गत दिवस ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर ज्ञापन सौंपने और फिर भी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि महावीर बंब, सत्यनारायण जांगिड़, सत्यनारायण जोशी, राजकुमार शर्मा, सत्यनारायण माली, जगदीश खाती, जगदीश कुमावत, नरेश कुमावत, कैलाश जाट, मोहम्मद हुसैन, सद्दीक मोहम्मद, श्रीराम जाट, ओमप्रकाश टेलर, सुरेश सोनी, ज्ञानचन्द जैन, पप्पू चौधरी, धर्मेंद्र जैन, भंवरलाल शर्मा, रामकुमार जाट, कन्हैयालाल जांगिड सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।