
अजमेर। राजस्थान में अजमेर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अाज अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
कांग्रेस की ओर से रघु शर्मा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मंगलवार को अजमेर पहुंचे। उन्होंने उम्मीद जताई कि उपचुनाव के परिणाम ऐतिहासिक होंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल करने की रणनीति, चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार एवं मतदान को लेकर स्थानीय नेताओं से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि नामांकन वाले दिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, वरिष्ठ नेता सीपी जोशी आदि उपस्थित रहेंगे।
वही भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरुप लांबा भी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के समय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहने की संभावना है।