
गुलाबपुरा। स्थानीय श्री गांधी विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व. मोहनसिंह ढाबरिया की 110वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 14 जनवरी को रात 8 बजे श्री गांधी विद्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें ख्यातनाम कवि हिम्म्तसिंह ‘उज्जवल’, मावली, मुकेश आनन्द ‘भावसार’, मप्र, कमल माहेश्वरी, किशनगढ़, डॉ. लता स्वरांजली, भोपाल, कानू पंडित, नाथद्वारा, श्रीमती चन्दा पाराशर, गुलाबपुरा, प्रभू ‘प्रभाकर’, मांडलगढ़, हेमन्त चौबे, गुलाबपुरा (सूत्रधार) कविता पाठ करेंगे।
विद्यालय प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 15 जनवरी को मुखर्जी उद्यान में स्व. ढाबरिया की समाधिस्थल पर पुष्पांजली कार्यक्रम होगा।
15 जनवरी को जन्म जयंति समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम व कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें ककरोलिया घाटी, कोटड़ी, जालमपुरा, शम्भूगढ़ की टीमें हिस्सा लेंगी।