
गुलाबपुरा। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की प्रेरणा से महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन एवं औरंगाबाद जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित महाराष्ट्र ट्रेड फेयर में 250 से अधिक स्टाल लगी।
इसमें देश भर के जाने-माने उद्योगों एवं प्रदेश के कई हिस्सों से उद्यमियों ने स्टाल लगाई। इस तीन दिवसीय ट्रेड फेयर में 50000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए और पांच करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने की। मुख्य अतिथि राजेंद्र दर्डा पूर्व उद्योग मंत्री महाराष्ट्र सरकार ने की। कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश युवा संगठन के अध्यक्ष शरद काबरा सचिव मयूर सोमानी उपस्थित थे।
काल्या ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संगठन इस सत्र में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने एवं व्यापार और व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए देश भर में ऐसी गतिविधियों को आयोजित करने पर जोर दे रहा है।
दर्डा ने युवा संगठन द्वारा कराए जा रहे ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की एवं युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या तथा प्रदेश युवा संगठन के अध्यक्ष शरद काबरा को बधाई दी। यह जानकारी युवा संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिव कुमार काष्ट ने दी।