
गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) वैष्णव समाज ने जगतगुरु रामानंदजी महाराज की 718 वीं जयंती रीजनल प्रेस क्लब भवन में मनाई। जगतगुरु रामानंदजी की तस्वीर के सामने महंत जगदीश दास, महंत कृष्ण गोपाल वैष्णव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कृष्ण गोपाल वैष्णव ने कहा कि वैष्णव समाज ने हिंदू धर्म संस्कृति व साधु परंपरा को जीवित रखा है। उन्होंने सभी समाज बंधुओं को रामानंद संप्रदाय के सिद्धांतों को मानते हुए उनका अनुसरण करने का आव्हान किया।
पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने भगवान रामानंदाचार्यजी की पूजा-अर्चना की। राजकीय चिकित्सालय में समाज द्वारा फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर महंत जगदीश दास वैष्णव, पिंटू राठौड़, प्रांतीय युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवीर वैष्णव, प्रांतीय प्रवक्ता रामकिशन वैष्णव, राजू वैष्णव, लक्ष्मीनारायण, जिला अध्यक्ष महावीर वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष डालचंद वैष्णव, अखिलेश वैष्णव, पारस वैष्णव, महिला उपाध्यक्ष एंजनदेवी वैष्णव, टम्मूदेवी वैष्णव, पं. हनुमान दास सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे।