
गुलाबपुरा। श्री गांधी विद्यालय गुलाबपुरा के 120 छात्र-छात्रा दो दिवसीय भ्रमण कर लौटे।
प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि श्रीगढ़बोर चारभुजा, कुंभलगढ़ का किला, हल्दीघाटी, हल्दीघाटी म्यूजियम, उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी, फतेहसागर झील, स्वरूप सागर, पिछोला झील, जगदीश मंदिर आदि ऐतिहासिक धार्मिक प्राकृतिक स्थलों का दौरा करके लौटे।
छात्र-छात्राएं ऐतिहासिक स्थलों को देखकर अभिभूत हो गए। भ्रमण दल के साथ शिक्षक-शिक्षिका अरविंद कुमार व्यास, जितेंद्र प्रजापत, निराशा जैन, अरविंद कुमार लड्डा, रामस्वरूप खारोल, नारायण सिंह परमार, जितेंद्र पाराशर, रोडमल मेघवंशी, हेमा देवी जाट, मोनिका आसोपा, निरंजन प्रजापत, सुरेशकुमार लोहार, आरती शर्मा, सूर्य प्रकाश गर्ग, भंवरलाल सामरिया आदि थे।