
बिजयनगर। क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षक स्व. श्री गिरधर सिंह राठौड़ व जयसिंह अरोड़ा की पुण्य स्मृति में प्रथम बार एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया। आयोजन समिति के सचिव राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी धनराज कावडिय़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र की बिजयनगर, गुलाबपुरा, जालिया द्वितीय एवं श्री सीमेंट ब्यावर की टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रात: कालीन प्रथम मैच में बिजयनगर ने जालिया द्वितीय को 2-1 से शिकस्त दी। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ ज्ञानचन्द सिंघवी के मुख्य आतिथ्य, बिजयनगर पालिका अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत की अध्यक्षता, थाना एएसआई घनश्याम, राजकुमार बिंदल, मसूदा राजकीय महाविद्यालय के पीटीआई विवेक भारद्वाज के विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया। कावडिय़ा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन भवानीसिंह राठौड़ कुंड का लाम्बा परिवार की ओर से कराया जा रहा है। समापन के मौके पर सभी टीमों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।