
बिजयनगर। मुस्लिम समाज की ओर से मंगलवार को राजनगर में आयोजित कार्यक्रम में अजमेर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग देहात जिला अध्यक्ष हाजी महमूद खान ने समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हाजी महमूद खान जिला प्रवक्ता नूर देशवाली व सलीम भाई सराधना का समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जामा मस्जिद सदर अब्दुल हकीम चौधरी, अंजुमन मदरसा सदर एवं पार्षद मोहम्मद दाऊद कुरेशी, मुस्लिम महासभा मसूदा ब्लॉक अध्यक्ष दीन मोहम्मद काठात, सलाहकार मास्टर अब्दुल हमीद बिसायती, दरगाह कमेटी सदर अब्दुल अजीज उस्ताद, मीडिया प्रभारी अखत्यार अली, कब्रिस्तान नायब सदर पीरू उस्ताद, पीर मोहम्मद देशवाली, सेकेट्री रईस शेख, सलीम भाई कुरेशी, अकरम भाई नीलगर, जाफर भाई कुरेशी, बबलू भाई कुरेशी सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।