बिजयनगर। श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल के तत्वावधान में सात दिवसीय धार्मिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर का आयोजन 3 से 9 जून तक स्थानीय महावीर भवन के सामने स्थित समीर ज्ञान मंदिर प्रांगण में सुबह 7:30 से 11 बजे तक किया जाएगा। युवा मंडल के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघवी ने बताया कि आचार्य श्री सुदर्शनलाल जी म.सा. से आज्ञानुवर्ति उपाध्याय प्रवर प्रियदर्शनमुनि जी म.सा. के सान्निध्य में मांगलिक के साथ शिविर का शुभारम्भ किया जाएगा। शिविर में नैतिक शिक्षा एवं संस्कार निर्माण के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा वार्ताएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान 5 से 25 वर्ष आयु वर्ग के शिविरार्थी सामायिक सूत्र, प्रतिक्रमण, 25 बोल, भक्ताम्बर पाठ, प्राज्ञ चालीसा का अध्ययन करेंगे। शिविर में श्री प्रियदर्शन मुनि जी म.सा. का सान्निध्य मिलेगा। शिविर के दौरान प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिविरार्थी को पुरस्कृत किया जाएगा एवं प्रत्येक शिविरार्थी को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
- Devendra
- 26/05/2022
- Comments Off on धार्मिक शिक्षण एवं सस्ंकार शिविर 3 से