
सरेरी। संगम इंडिया लिमिटेड सरेरी में डॉ. संगीता धाकड़, डॉ. अंजली शर्मा के नेतृत्व में योगा शिविर पखवाड़ा 2022 को आयोजन किया गया। शिविर में तकरीबन 180 से ज्यादा स्टॉफ एवं कामगारगणों ने भाग लिया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम बापू नगर भीलवाड़ा के तत्वावधान में डॉ. गौरीशंकर कनवा (चि.अ.) एवं डॉ. आशा दत्ता (चि.अ.) और उनकी चिकित्सा टीम के नेतृत्व में सोमवार प्रात: 11 से दोपहर 1 बजे तक यूनिट के ट्रेनिंग सेंटर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 180 सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम के दौरान ज्वांइट प्रेसीडेंट (टेक्निकल) एवं ग्रुप एडवाइजर (एचआर/आईआर) बी.एस. कुशवाह ने चिकित्सा अधिकारियों व उनकी टीम का गुलदस्ते व माला पहनाकर एवं मोमेन्टों देकर स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान के.एम. राठी, जे.एस. कुशवाह, तरूण जैन, वी.एस. राठौड़, विरेन्द्र सिंह, विवेक पाराशर, राजेन्द्र भारद्वाज, सुनिल जैन, कमल चाण्डक, भरत सेन, रमाशंकर दास आदि मौजूद रहे।