
बिजयनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बागडी के अल्प प्रवास के लिए बिजयनगर स्थित होटल एन. चन्द्रा आगमन पर देहात कोषाध्यक्ष आशीष सांड मंडल अध्यक्ष धर्मीचन्द खटोड व भाजपा कार्यकर्ता द्वारा माल्यार्पण कर साफा बंधवा दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर बागडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता को पहले दिन से ही धोखा दे रही है। दस दिन में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की पहली घोषणा भी आज तक में पूरी नहीं हुई। आज राज्य में भय का माहौल बन हुआ है। मुख्यमंत्री ने बजट मे मुफ्त की योजनाओं के लुभावने वादे जनता के साथ करके धोखा किया है। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा लांच की गई अग्निपथ योजना का भरपूर स्वागत करते हुए युवाओं से निवेदन किया कि आप अग्नीपथ योजना को समझे। इस मौके पर कैलाश गुर्जर, फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुण्डावत, पार्षद मनीष वैष्णव, महेश रांका, जिला मिडिया प्रभारी ज्ञानचन्द प्रजापत, जिला सहसंयोजक अमित लोढा, उपाध्यक्ष शिवराज जाट, नितेश कुमार सेन, सुरेन्द्र सिंह भाटी, अमर सिंह चौहान, भेरूलाल पाराशर, कन्हैयालाल वैष्णव, दिपेश सोनी आदि मौजूद रहे।