
बिजयनगर। मिनरल वॉटर एसोसिएशन बिजयनगर की की बैठक गत दिवस आयोजित की गई जिसमें बढ़ी हुई बिजली दरों और डीजल दरों को देखते हुए 11 वर्षो बाद मिनरल वॉटर केन की दरों में बदलाव किया गया। एसोसिएशन के लिए गए निर्णयानुसार जून 2022 से प्रति केन 25 रूपए और शादी विवाह आयोजनों में सप्लाई प्रति केन के 30 रूपए लिए जाएंगे। बैठक के दौरान सदस्यों ने व्यापार से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की। साथ ही आगामी दिनों में कार्यकारिणी गठन का निर्णय लिया। इस दौरान सज्जन सिंह खैरड़ा, अशोक छाजेड़, श्याम पारीक, चन्दनसिंह चौहान, पंकज दाधीच, अशोक कुमार जोशी, हेमराज जाट, दयाल गुर्जर, मनमोहन धनोपिया, परमेश्वर तिवाड़ी एवं अशोक तिवाड़ी मौजूद रहे।