
गुलाबपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना
गुलाबपुरा। पालिका क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान संख्या 2-डी-7 में कमरे की उल्टी छत के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा एकाएक गिर जाने से कमरे में बैठी पूर्व पार्षद मणिराज सिंह की पत्नी श्रीमती रेखा कंवर (36) के सिर में चोटे आ गई। ऐसे में श्रीमती कंवर को परिजन स्थानीय राजकीय चिकित्सालय ले गए जहां डॉ. जीएल गुप्ता द्वारा उपचार किया गया। उपचार के दौरान स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाने के कारण मणिराज ने बुधवार को डॉ. गुप्ता के परामर्श के अनुसार श्रीमती कंवर को भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय उपचार हेतु ले गए।
मणिराज ने बताया कि उनका यह मकान राजस्थान आवासन मंडल भीलवाड़ा की गुलाबपुरा योजना के तहत वर्ष 2012 में मिला था। मकान में घटिया निर्माण सामग्री काम में लिए जाने और ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगती के चलते योजना के तहत जितने भी मकान बने उनमें कई खामियां छोड़ी गई। जिसके चलते कई लोग परेशान है। उन्होंने जब से मकान लिया तब से इसमें प्रतिवर्ष कुछ न कुछ मरम्मत कार्य करवाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम तकरीबन 5:30 बजे वे और उनके दो बच्चे चाय पीकर घर से बाहर निकले ही थे और उनकी पत्नी कमरे से उठकर बाहर निकलने वाली ही थी कि इससे पहले उसके ऊपर आधी से ज्यादा छत का उल्टा प्लास्टर भरभराकर गिर पड़ा, इससे उनकी पत्नी के सिर में चोटें आ गई। पत्नी के चिल्लाने पर मणिराज दौड़कर कमरे में पहुंचे तो देखा पत्नी के सिर से खून निकल रहे, तुरंत पड़ोसियों की मदद से पत्नी को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सालय ले गए जहां डॉ. गुप्ता द्वारा उपचार शुरू किया गया।