
गुलाबपुरा। स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे वालीबॉल केम्प के दौरान राजस्थान वॉलीबॉल संघ के सचिव प्रभुलाल जाट, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी सुरेश खोईवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मीलाल जाट ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद प्रदान कर मनोबल बढ़ाया। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में गुलाबपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में वॉलीबाल खेल की लोकप्रियता एवं खेल के प्रति खिलाडिय़ों के रुझान की प्रशंसा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक लालसिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी धनराज कावडिय़ा, देवपाल शर्मा, राहुल शर्मा, तरुण जोजावत, रविन्द्र कच्छावा आदि मौजूद रहे।