
बिजयनगर। भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मीचन्द खटोड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने मोदी सरकार की सफलतम 8 वर्ष की ऐतिहासिक उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराया। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गो, दुकानों, चाय की स्टॉलों पर व जगह-जगह आमजन को पेम्पलेट बांटे गए। इस मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष हितेश मेवाड़ा, पूर्व अध्यक्ष सतीश ओझा, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानचन्द प्रजापत, जिला मीडिया सह-संयोजक अमित लोढा, पार्षद महेश रांका, मनीष वैष्णव, सम्पत सेन, शिवराज जाट, गोपाल साहू, धनराज मेघवंशी, अशोक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।