
गुलाबपुरा। गुलाबपुरा पालिका प्रशासन की ओर से 29 मिल चौराहे पर आमजन की सुविधार्थ वाटर कूलर का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व क्षेत्रवासियों द्वारा आमजन के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने पर पालिकाध्यक्ष काल्या, पार्षद रामदेव खारोल, सलाम, पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केदार बैरवा, छोटू लौहार, आसिफ खान, ओटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष हमीद, इमरान खान, पप्पू खान, गुड्डू, असरफ, समीर मोहम्मद, शाहरुख खान, कालू आदि गणमान्य का माल्यार्पण कर साफा बंधाकर स्वागत किया। मौजूद क्षेत्रवासियों ने पालिका द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुए स्पीड ब्रेकर, पानी भराव की समस्याओं से अवगत कराते हुए ऑटो स्टैंड पर पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की जिस पर काल्या ने शीघ्र कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।