
बिजयनगर। राजस्थान प्रदेश भारतीय जैन संघठना की प्रादेशिक समिट का दो दिवसीय आयोजन 25-26 जून को सिंघवी भाईपा भवन जोधपुर में किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से लगभग 200 सदस्यों ने भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार फतावत ने आगामी दिनों में संघठना की कार्य योजना एवं सेवा के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। सभी चैप्टर ने विगत वर्ष में अपने संघठन द्वारा की गई गतिविधियों से पूरे सदन को अवगत कराया। बिजयनगर संघठन द्वारा किए गए कार्यों की प्रदेश स्तर पर सराहना की गई। समिट में बिजयनगर से महेन्द्र बोरदिया, दिलीप तलेसरा, नोरतमल भंडारी, भंवरलाल कावडिय़ा, अशोक नाबेड़ा मौजूद रहे।