
जयपुर। राजस्थान के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा एवं जयपुर जिलों में 3 फरवरी को प्रतिभावान छात्राओं को गार्गी एवं पद्माक्षी पुरस्कार दिए जाएंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इनके अलावा शेष सभी जिलों में गार्गी एवं पद्माक्षी पुरस्कार समारोहों का आयोजन जिला मुख्यालय एवं पंचायत समितियों में पूर्व निर्धारित तिथि 22 जनवरी को ही किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा, अलवर एवं अजमेर में उप चुनावों के कारण आचार संहिता लागू है। इस कारण इन चार जिलों में गार्गी एवं पद्माक्षी पुरस्कार समारोहों का आयोजन 3 फरवरी को किया जाएगा।