
बिजयनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल बिजयनगर की बैठक उपचुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रमुख बैठक मंडल अध्यक्ष आशीषं सांड, मसूदा विधानसभा चुनाव सहायक मोहनलाल वेदी रावला ने बूथ अध्यक्षों, बूथ प्रभारियों, मोर्चा अध्यक्षाें की अलग-अलग बैठक ली और चुनाव सम्बंधित जिम्मेदारियां सौंपी।
साथ ही चुनाव कमेटी का भी गठन किया गया। चुनाव सहायक मोहनलाल वेदी रावला ने बताया कि 16 जनवरी 2018 को अजमेर लोकसभा के प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के चुनाव कार्यालय का स्थानीय शरावगी धर्मशाला बालाजी मंदिर रोड़ पर तय किया गया। जिसका उदघाटन 16 जनवरी को सांय 6 बजे किया जायेगा।
जिसमें पार्टी के प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा, पंचायती राज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़, विधानसभा प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दवे, चुनाव सहायक मोहनलाल वेदी, मसूदा विधायक सुशील कंवर पलाड़ा, भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष बी.पी. सारस्वत सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में नौरतमल लोढ़ा, सोमदत्त ओझा, प्रदीप भदौरिया, सम्पत सेन, सज्जन शर्मा, राधेश्याम वैष्णव, शुभम पारीक, मनीष वैष्णव, अश्विनी शर्मा, दुर्गालाल बैरवा, घनश्याम शर्मा, अब्दुल रईस, सतीश ओझा, ज्ञानचन्द प्रजापत, ललित नवाल, सुनिता राजपुरोहित, राजकंवर भाटी, उषा ओझा सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा मंडल रामगढ़ की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लोकसभा उपचुनाव के तहत राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री एवं मसूदा विधानसभा प्रभारी राजेन्द्रसिंह राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दवे, भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा, चुनाव सहायक मोहनलाल वेदी ने पंचायत दौलतपुरा द्वितीय, जिवाणा, देवास, रेल का बाड़िया, रामगढ़, हनुतिया, जालिया, कानिया ग्राम पंचायतों का सघन दौरा कर लाेकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के पक्ष में आगामी 29 जनवरी को भारी मतों से जिताने का आव्हान किया।
साथ ही सरकार द्वारा कराये गये जनकल्याणकारी कार्यो एवं योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला महामंत्री गणपतसिहं रावत, ओमप्रकाश जेदिया, कैलाश गुर्जर, नैनूसिंह रावत, सरपंच भोमाराम, दूदाराम गुर्जर, विनोद पारीक, ईश्वर जाट, आदित्य खेतावत, निहालचन्द जैन, कानाराम जाट, प्रहलाद शर्मा, अश्विनी शर्मा प्रभूलाल चौधरी, हरिकरण जाट, भीमसिंह रावत, रणजीत पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।