
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) पटरी पार के वार्ड 24, 33, 34 और 35 क्षेत्र की मुख्य सड़क (रेल्वे लाइन के समानान्तर) को चौड़ा कराया जाने की मांग को लेकर बीते दिनों वार्ड 33 में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में पूर्व पार्षद लेखराज बैरवा ने पालिका अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत, पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनिता इन्द्रजीत मेवाड़ा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि रेल्वे फाटक से लेकर कब्रिस्तान तक जाने वाले इस मार्ग की चौड़ाई 20 फिट है, लेकिन यह मार्ग फाटक से लेकर रमेशचन्द जिंदल के मकान तक 20 फिट है लेकिन इसके आगे मात्र 7 फिट ही रह जाता है, इसके बाद पुन: रेल्वे के बने नए क्वाटर के पास जाकर 20 फिट का होता है। जहां यह मार्ग मात्र 7 फिट का रह जाता है वहां से चारपहिया वाहन के निकलने में भारी परेशानी आती है। यहां तक कि आपात स्थिति में भी यहां से वाहन निकालना मुश्किलों भरा है। बैरवा ने बताया कि पूर्व में बस्ती वालों व नगरपालिका द्वारा इस सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए हाईकोर्ट में मुकदमा चलाया गया था जिसमें उक्त मार्ग को चौड़ा करने का फैसला दिया था, लेकिन आज दिन तक यह रोड चौड़ी नहीं हो पाई। ज्ञापन के जरिए बैरवा ने हाईकोर्ट क फैसले के अनुसार पालिका अधिकारियों को रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उक्त मार्ग को चौड़ा कराए जाने की मांग की है। इस दौरान वार्ड पार्षद जितेन्द्र बैरवा, विक्रम सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष इन्द्रजीत मेवाड़ा, कैलाश गुर्जर सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।