
आगूचा (कमल किशोर) महावीर इंटरनेशनल शाखा एवं भगत मंडली आगूचा के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए।
समारोह की अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगूचा के प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा व समारोह के मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल शाखा आगूचा के अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी व विशिष्ट अतिथि रक्त प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी रहे।
कंबल वितरण महावीर इंटरनेशनल शाखा आगूचा के अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी, प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, रक्तदाता प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी, बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर राजपाल व भगत मंडली के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।
समारोह में सत्यनारायण सोमानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ बताया कि जिस व्यक्ति में त्याग, समर्पण ओर सेवा भाव है वह व्यक्ति कभी भी अपने लक्ष्य प्राप्ति में पीछे नहीं रहेगा, हर व्यक्ति को समय समय पर जरूरतमंद व असहायों की जितनी हो सके उतनी मदद करनी चाहिए।
रक्त प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी ने समारोह के अंतर्गत छात्रों को कहा कि जब आप 18 या 20 वर्ष की आयु प्राप्त करें तब वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान कर बचाई किसी की जान यह बात बता कर सभी छात्राओं से इस नेक कार्य में अपना सेवा भाव प्रकट करने के लिए हाथ ऊपर उठाकर संकल्प दिलाया।
प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने कहा कि माता- पिता गुणों की खान है और हमें कुछ समय अपने दादा-दादी व अपने माता पिता के साथ बिताना चाहिए जिससे कि हम अपने परिवार व अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई कुछ जानकारियां प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर विशाल वर्मा, विनोद त्रिपाठी, विजयलक्ष्मी जोशी, आरती शर्मा, पिंकी शर्मा, अनीता ढुमाला, शीला जोशी व अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।