अश्विन और पांड्या ने कराई वापसी

  • Devendra
  • 13/01/2018
  • Comments Off on अश्विन और पांड्या ने कराई वापसी

सेंचुरियन। भारतीय टीम के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए टीम चयन को लेकर उठे सवालों के बीच ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर और आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दो रन आउट कर भारत की मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन शनिवार को वापसी करा दी।

दक्षिण अफ्रीका चायकाल तक दो विकेट पर 182 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था लेकिन दिन की समाप्ति पर उसका स्कोर छह विकेट पर 269 रन हो चुका था। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर एडन मार्करम ने 94 और हाशिम अमला ने 82 रन बनाये। भारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट और आखिरी सत्र में चार विकेट लिए।

अश्विन ने विदेशी जमीन पर पहली बार खुद को साबित करते हुए 31ओवर की मैराथन गेंदबाजी में 90 रन देकर डीन एल्गर, एडन मार्करम और क्विंटन डी कॉक के विकेट लिए जबकि पांड्या ने अमला और वेर्नोन फिलेंडर को रन आउट किया। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किये गए इशांत शर्मा ने एबी डीविलियर्स को बोल्ड किया। पहले दिन स्टंप्स के समय कप्तान फाफ डू प्लेसिस 25 रन और केशव महाराज 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar