भारत- इजरायल ने किये नौ करारों पर हस्ताक्षर

  • Devendra
  • 15/01/2018
  • Comments Off on भारत- इजरायल ने किये नौ करारों पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली। भारत और इज़रायल ने 25 साल पुराने अपने राजनयिक संबंधों को दोनों देशों की जनता के उज्जवल भविष्य काे ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने के नये संकल्प के साथ आज परस्पर सहयोग के नौ करारों पर हस्ताक्षर किये जिनमें साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, हवाई यातायात से लेकर होम्योपैथिक उपचार और नवीकरणीय ऊर्जा के भंडारण के क्षेत्र में सहयोग के समझौते शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच यहां हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय शिखर बैठक में ये फैसले लिये गये। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस. जयशंकर, विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) विजय गोखले, भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कारमेन उपस्थित थे।

बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री मोदी ने हिब्रू भाषा में श्री नेतन्याहू का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “मेरे प्रिय मित्र, आपका भारत में स्वागत है। आपकी यात्रा के साथ हमारे नववर्ष के कैलेण्डर में विशेष पर्व शुरू हो गये है। मकर संक्रांति, पोंगल, बीहू आदि।”

श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों में प्रगति की समीक्षा की है और उन्हें आगे ले जाने वाले अवसरों के सहारे आगे बढ़ाने का निश्चय किया। उन्होंने कहा ,“ हमने अपने पुराने फैसलों के क्रियान्वयन को लेकर उत्सुकता भी साझा की। इसके परिणाम ज़मीन पर दिखाई देने लगे हैं।”

उन्होंने कहा कि आज की बातचीत में संबंधों को मजबूत बनाने आैर साझेदारी को व्यापक बनाने पर सहमति कायम हुई। श्री मोदी ने कहा , “ गत वर्ष जुलाई में मैं सवा अरब भारतीयों की मित्रता के संदेश को लेकर इजरायल की यादगार यात्रा पर गया था। बदले में मुझे मेरे मित्र बीबी (बेंजामिन नेतन्याहू) के नेतृत्व में इजरायली लोगों के स्नेह एवं प्यार ने अभिभूत कर दिया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar