पुंछ में ‘जवाबी कार्रवाई’ में पांच पाकिस्तानी सैनिक ढेर

  • Devendra
  • 15/01/2018
  • Comments Off on पुंछ में ‘जवाबी कार्रवाई’ में पांच पाकिस्तानी सैनिक ढेर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ‘जवाबी कार्रवाई’ में 5 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को फिर से संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन कर मेंढर सैक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए अकारण गोलाबारी की थी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलाबारी की थी, जिसका हमारी सेना ने जोरदार जवाब दिया।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी सहित पांच सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि रुक-रुककर गाेलीबारी जारी है। रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबानी सैक्टर में सेना का एक जवान शहीद हो गया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar