
जयपुर। राजस्थान में उन्नतीस जनवरी को होने वाले उपचुनाव में नाम वापस लेने के बाद अजमेर लाेकसभा उपचुनाव में तेईस, अलवर लोकसभा उपचुनाव में ग्यारह तथा भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं।
अजमेर से प्राप्त समाचार के अनुसार अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। जिला निर्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार नामांकन जांच में सही पाये छब्बीस उम्मीदवारों में से तीन के अपने नाम वापस ले लेने से अब तेईस प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है।
नाम वापसी के आखिरी दिन बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी हरीशचंद त्रिपाठी, आनंदी प्रसाद तथा पीर मोहम्मद ने अपना नाम वापस ले लिया। उपचुनाव में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवर लाल जाट के पुत्र रामस्वरुप लाम्बा को तथा विपक्ष कांग्रेस ने पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रघु शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा हैं।
अलवर से प्राप्त समाचार के अनुसार अलवर लोकसभा उपचुनाव में नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने अपने नाम वापिस लिए। किसान नेता रामपाल जाट अौर बेरोजगार युवाओं के संघ के अध्यक्ष उपेन यादव तथा शादी खां और अश्वनी भारद्वाज ने अपना नाम वापिस लिया। नाम वापस लेने के बाद अलवर उपचुनाव में ग्यारह प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है।
नाम वापस लेने के बाद अलवर में भाजपा के उम्मीदवार राज्य के श्रम मंत्री डा़ जसंवत सिंह यादव तथा कांग्रेस के प्रत्याशी डा़ कर्ण सिंह यादव के अलावा निर्दलीय जसवंत सिंह, इब्राहिम खां, दयासिंह , जमालुद्दीन, चमनलाल, रामनाथ, खेमराज गुर्जर, आनन्द कुमार सेन और अमित कुमार चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।
भीलवाड़ा से प्राप्त समाचार के अनुसार माण्डलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है इनमें से दो प्रत्याशी कांग्रेस से बाग़ी होकर चुनाव मैदान में डटे हुए है।
निर्वाचन सूत्रों ने बताया की आज छह प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये। इसके बाद दोनों प्रमुख दल कांग्रेस के विवेक धाकड और भाजपा के शक्ति सिंह के अलावा छह निर्दलीय प्रत्याशी सीमा पारीक, अरविंद व्यास,कालू लाल माली,महावीर पंडित एवं मांगीलाल भील चुनावी मैदान में अपने चुनावी किस्मत अाजमा रहे है ।
उल्लेखनीय है कि अजमेर में सांसद सांवर लाल जाट, अलवर में महंत चांदनाथ तथा मांडलगढ में विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के बाद तीनों स्थानों पर कराये जा रहे उपचुनाव के लिए उन्नतीस जनवरी को मतदान होगा और एक फरवरी को मतगणना की जायेगी।