
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में माण्डलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार गोपाल मालवीय को आज पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है। श्री मालवीय के अलावा पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता महावीर शर्मा पर भी यह गाज गिरी है।
उल्लेखनीय है कि गोपाल मालवीय को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर वह अधिकृत उम्मीदवार विवेक धाकड़ के खिलाफ खड़ा हो गया।
माण्डलगढ़ से अब कांग्रेस एवं भाजपा उम्मीदवारों के अलावा गोपाल मालवीय के खड़े होने से चुनाव त्रिकोणात्मक हो गया है।
भाजपा विधायक कीर्तिकुमारी के निधन के कारण खाली हुई इस सीट पर आगामी उन्तीस जनवरी को चुनाव कराया जा रहा है।