
गुलाबपुरा (सुशील लोढा) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयाखेड़ा टोंकरवाड में आयोजित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महिला प्रमुख पूर्णा पारीक ने की मुख्य अतिथि रजनीश बिड़ला विशिष्ट अतिथि रश्मि बिड़ला वार्डपंच गोविंद राम जाट थे।
इस मौके पर भारत विकास परिषद के शाखा सचिव महावीर प्रसाद अजमेरा ग्रामवासी जमनालाल जाट रामचंद्र जाट जगदीश जाट उदयराम जाट सांवरलाल जाट, दीपा लाल जाट, देवाराम जाट व अध्यापक सांवरलाल उपस्थित थे।
स्वर्गीय बालमुकुंद बिड़ला की स्मृति में पूरे विद्यालय के छात्रों को स्वेटर वितरित किए संस्था प्रधान माया जोशी ने आभार ज्ञापित किया