
गुलाबपुरा (सुशील लोढा) ग्राम भैरूखेड़ा मे वीर सूर्या किक्रेट क्लब के तत्वाधान मे आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए आसींद हुरडा के विधायक रामलाल गुर्जर व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर सरपंच कानिया, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बराठीया, सरपंच प्रतिनिधि नारायण लाल गुर्जर, पूर्व सरपंच भैरूलाल, भाजपा मंडल महामंत्री देवीलाल गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायणलाल गुर्जर, भाजयुमो के मण्डल प्रवक्ता दीपक सैन, भाजपा नेता अशोक अजमेरा, रितेश कालिया सहित सैकड़ों खिलाड़ी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
उसके पश्चात आगूँचा में चल रहे गौरव पथ का निरीक्षण किया। आगूँचा, गुलाबपुरा, भेरूखेड़ा, परसरामपुरा, चेनपुरिया, भोजरास, जालखेड़ा सहित सहित कई गांवों का दौरा कर जन समस्याएं सुनी।