
बिजयनगर। लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक की ओर से दो जल मन्दिर का शुभारम्भ होटल एन चंद्रा पैलेस के बाहर क्लब अध्यक्ष आशीष सांड मुकेश तायल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर सांड ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप तोषनीवाल के मिशन सोच बदलों जीवन बदल जायेगा के तहत क्लब द्वारा जल मंदिर की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि ऐसे जलमंदिरों की शुरुआत शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर की जाएगी। इस मौके पर अभिषेक रांका, निपुल छाजेड़, सचिव ज्ञानचन्द प्रजापत, मनीष वैष्णव, सतीश ओझा, शिवराज जाट, पीरू साहू, धनराज मेधवंशी, अशोक नागला, मुकेश छीपा, दिनेश छीपा, दीपक रामनानी आदि मौजूद रहे।