एबीवीपी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक सम्पन्न

  • Devendra
  • 17/01/2018
  • Comments Off on एबीवीपी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक सम्पन्न

बिजयनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाखा बिजयनगर की बैठक जिला संगठन मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (एबीवीपी) सोहनलाल शर्मा के नेतृत्व में हुई।

इस बैठक में जिला संगठन मंत्री द्वारा युवा पखवाड़े के तहत किए गए कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए परिषद में आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए एबीवीपी की रीति-नीति से अवगत कराया।

जिला संगठन मंत्री ने बताया कि एबीवीपी का कार्य सिर्फ चुनाव लडऩा ही नहीं बल्कि छात्र हितों के लिए व राष्ट्र हितों के लिए सदैव तत्पर रहना हैं। बैठक में जिला संगठन मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोहन लाल शर्मा ने रितेश सोनी को बिजयनगर विद्यालय प्रमुख का दायित्व सौंपा।

बैठक में विभाग छात्रा प्रमुख अर्चना जैन, जिला सह संयोजक वरूण सेन, नगर मंत्री जगदीश सिंह, नगर सहमंत्री अजय जैन, मिडिया प्रभारी भोलूराम, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष यशपालसिंह, लेखराज चौधरी, राकेशसिंह, नारायण जाट, दिलीपसिंह व विशाल तिवाड़ी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar