
बिजयनगर। स्थानीय सिंधी कॉलोनी के समीप स्थित मां गंगा छात्रावास में संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान की उद्देश्यिका का वाचन किया गया। इस मौके पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प हार अर्पित कर बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान वक्ताओं ने भारत के संविधान निर्माण में बाबा साहेब के योगदान के बारे में बताया। साथ ही दुनिया के अन्य देशों से हमारे देश का लिखित और श्रेष्ठ संविधान है इसका हम सबको सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में सीताराम पंवार, सुखदेव आरटिया, कैलाश हिनुनिया, पूरणमल आरटिया, सुरेश कुमार मुंडेतिया, सावन कुमार आरटिया, लोकेश कुमार पंवार, नारायण आरटिया, श्रीराम मुंडेतिया, हरिप्रसाद मुंडेतिया आदि मौजूद रहे।