
बिजयनगर। मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोडियाना के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत बिजयनगर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली।
रैली के माध्यम से छात्र/छात्राओं द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर नारें लगाये गये। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य महावीरसिंह, सहायक कर्मचारी रघुवीर प्रसाद शर्मा मौजूद रहे।