
बिजयनगर। पूज्य सिंधी पंचायत व नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में 21 जनवरी को अमर शहीद हेमू कालानी के शहादत दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष भोजराज आसवानी ने बताया कि अमर शहीद हेमू कालानी के शहादत दिवस के उपलक्ष में शनिवार को नगर की विभिन्न राजकीय विद्यालयों में 100 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर, जर्सियां वितरित की जाएगी व रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा।
गुलाबपुरा में भी पंचायत व नवयुवक मण्डल द्वारा शहीद हेमू कालानी सर्किल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम व फल वितरण किया जाएगा।