
गुलाबपुरा। निकटवर्ती आगूँचा रोड़ पर आज दोपहर एक कम्पनी की डेमो कार के पेड़ से टकरा कर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रेनो डस्टर कंपनी की ओर से गुलाबपुरा में लगाये गये बिक्री शिविर के दौरान डस्टर कार की ट्रायल लेने के लिए कुछ युवक डेमो कार में बैठकर हुरड़ा से अगूचा की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में मूनजी का खेड़ा के पास टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई।
हादसे में पाली के खोड़ गांव निवासी चक्रवर्ती सिंह एवं भीलवाड़ा के भदालीखेड़ा निवासी अल्लारखा की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार भानुप्रताप, हेमराज एवं खारी का लांबा निवासी कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गुलाबपुरा के पास जिंक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।