
गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) भारतीय जनता पार्टी एवम युवा मोर्चा गुलाबपुरा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि नगर पालिका के सामने स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं महाराणा प्रताप के जयघोष लगाते हुए पुण्यतिथि मनाई।
पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा पर प्रकाश डालते हुए मार्गदर्शित किया तथा महाराणा प्रताप की चेतक घोड़े के साथ मेवाड़ की सबसे बड़ी प्रतिमा के रूप में गुलाबपुरा शहर में सर्किल बनाने की घोषणा की।
इस अवसर पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली, पार्षद बलवीर मेवाडा, सांवरनाथ नाथ योगी, रघुवीर वैष्णव, जितेंद्र शर्मा, भाजयुमो उपाध्यक्ष महेंद्र चौधरी, महामंत्री विकास मेवाड़ा, हरीश शर्मा, आरिफ मोहम्मद, महावीर पांडे, कमलेश लौहार, आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आंचलिया, कोषाध्यक्ष सुशील गग्गड़, प्रकाश सेन सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में भाजयुमो अध्यक्ष जयसिंह राठौड़(पिन्टू बना) ने सभी का अाभार ज्ञापित किया।