
नई दिल्ली । पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू कश्मीर में सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नागरिक ठिकानों को निशाना बनाये जाने को लेकर विदेश मंत्रालय ने आज पाकिस्तान के यहां स्थित उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और कड़ा विरोध जताया।
विदेश मंत्रालय ने आज यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से इस वर्ष अब तक 100 से अधिक बार नियंत्रण रेखा तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है। भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर गोलीबारी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की तथा उन्हें अपने विरोध से अवगत कराया। पाकिस्तानी सेना कल से ही हीरानगर , सांबा , रामगढ, आर एस पुरा तथा अरनिया सेक्टर में नागरिक ठिकानों को निशाना बना रही है।
भारत ने कहा है कि नागरिक ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाना स्थापित नियमों तथा मानवीय परंपराओं के खिलाफ है। पाकिस्तान से कहा गया है कि वह सीमा पर शांति तथा स्थिरता बनाये रखने के लिए दोनों देशों के बीच 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करे।
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नियमित ब्रीफिंग में पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का लगातार बड़े पैमाने पर उल्लंघन की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि नियंत्रण रेखा पार से हो रही अभूतपूर्व गोलाबारी का उद्देश्य आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ में सहायता करना है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि हम निश्चित रूप से ऐसी हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देंगे।