
बिजयनगर। लोकसभा उपचुनाव की ज्यों-ज्यों तिथि नजदीक आती जा रही है वही राजनीति दलों में चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर हलचल भी तेज हो चुकी हैं उसी क्रम में गत दिवस नगरपालिका क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान, कांग्रेस नेता संग्रामसिंह गुर्जर, भिनाय ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र विक्रम सिंह, मसूदा ब्लॉक के प्रभारी हफीज जयपुरी, चेयरमैन सचिन सांखला, पालिका उपाध्यक्ष सहदेवसिंह कुशवाह समस्त कांग्रेस पार्षद, वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम नागौरी, प्रतापचंद सांड, दौलत सिंधी, राजेन्द्र शर्मा, युनूस भाई, अब्दुल अजीज कुरैशी, सी.पी. गुप्ता, सत्यनारायण साहू, अब्दुल सलाम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अजमेर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के महासचिव बृजेश तिवाड़ी ने बताया कि कार्यालय उद्घाटन के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा रेल्वे स्टेशन से होते हुए पीपली चौराहा, शीतला माता गली, बापू बाजार तक जनसम्पर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।