बिजयनगर। ट्रस्ट श्री गुरुसिंह सभा बिजयनगर की ओर से गुरु हरराय साहिब जी का प्रकाश पर्व 3 फरवरी को श्रद्धापूर्वक स्थानीय नाड़ी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा। टस्ट के प्रधान हरगोविन्द सिंह टुटेजा ने बताया कि इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में शाम दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ सांय 5 बजे से आयोजित होगा व कीर्तन दरबार सांय 6 बजे से गुरुदयाल सिंह भीलवाड़ा वाले, बीबी हरप्रीत कौर, गुरुचरण सिंह होशियारपुर वाले संगत को कथा व कीर्तन से निहाल करेंगे। संपूर्ण समाप्ति उपरांत गुरु महाराज का अटूट लंगर संगत में बरताया जाएगा।
- Devendra
- 29/01/2023
- Comments Off on गुरु हरराय साहिब जी का प्रकाश पर्व 3 को