‘परीक्षा पे चर्चा’ वीकेवी में ऑनलाइन कार्यक्रम

  • Devendra
  • 29/01/2023
  • Comments Off on ‘परीक्षा पे चर्चा’ वीकेवी में ऑनलाइन कार्यक्रम

हुरड़ा। स्थानीय विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय में ‘परीक्षा पे चर्चाÓ ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष सवाल-जवाब किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे और उन सवालों के जवाब मोदी ने बहुत ही सरलता और सहजता से दिये। इस दौरान मोदी ने विद्यार्थियों को प्रबंधन शैली के अनुसार कार्य करने, अपनी माताओं से समय प्रबंधन सीखने, परीक्षा में नकल करने के लिए नए-नए तरीकों को खोजने के बजाय उसी समय को वे अध्ययन करने में व्यतीत करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि जब हम किसी दिए गए कार्य को करने के लिए उसके मूल्य के आधार पर काम और प्रयास करते हैं तथा कम मेहनत का उपयोग करके अधिकतम परिणाम उत्पन्न करने के लिए अपने मस्तिष्क का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बेहतर परिणाम मिलता है। साथ ही उन्होंने माता पिता को कभी भी अपने बच्चों की दूसरे बच्चों के साथ तुलना नहीं करनी की सीख दी। हमेशा उन्हें सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा देने की बात कही।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar