
गुलाबपुरा। 74वें उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कंवलियास क्षेत्राधीन राजकीय विद्यालय में सेवारत शिक्षिका श्रीमती प्रेरणा सनाढय़ पत्नी अमिताभ सनाढय़ को उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय शैक्षिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, थाना सीआई गजराज जाट, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या ने श्रीमती सनाढय़ को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर श्रीमती सनाढय़ को राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी, शिक्षिका सेना की प्रदेश संयोजिका सुनिता भाटी एवं प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढ्य सहित कई शिक्षक-शिक्षकाओं ने बधाई प्रेषित की। गौरतलब है कि श्रीमती सनाढय़ बिजयनगर राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्षो तक सेवाएं देने वाले शिक्षक एवं भामाशाह स्व. श्री ओमप्रकाश सनाढय़ की पुत्र वधु है।