
बांदनवाड़ा। (राजेश मेहरा) कस्बे के खटीक समाज ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान का समर्थन दिया।
अखिल भारतीय खटीक समाज उपाध्यक्ष रामनाथ राजोरिया, खटीक समाज जिलाध्यक्ष छीतरमल टेपण ने स्थानीय खटीक मौहल्ले में पहुँचकर खटीक समाज के लोगों को कांग्रेस पार्टी के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव बालकृष्ण खींची, अजय खटीक, घनश्याम खटीक, बजरंग, भैरुलाल, हेमराज, भंवरलाल पुरोहित, रामलाल वैष्णव, शिवनारायण पंवार, हिम्मत अली, हेमेन्द्र बारोठिया सहित खटीक समाज के लोग मौजूद थे।