
बिजयनगर। स्थानीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में कला संकाय के तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर एवं व्यक्तित्व विकास पर एक विस्तार भाषण का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ. रवि भट्टनागर प्राचार्य बी.एस. महाविद्यालय दूदू ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को रोजगार परामर्श के साथ जीवन में सकारात्म दृष्टिकोण के साथ आगे बढऩे के लिये प्रेरित किया तथा कई प्रेरणामयी संस्मरण बताकर विद्यार्थियों को जीवन में उत्साह के साथ लक्ष्य पाने के लिए जागरूक किया।
प्राचार्य डॉ. सुजीत जैन ने डॉ. भट्टनागर का स्वागत अभिनन्दन किया साथ एस.आर. सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. प्रणय चत्तुर्वेदी, डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा, बच्छराज जाट, राहुल सिंह, यतीशचन्द्र, नीरज शर्मा, सुश्री सुशीला रावत, अरविन्द उपाध्याय तथा महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सौरभ व्यास ने किया।