जयपुर। राजस्थान में नए जिलों के गठन के संबंध में राज्य सरकार को सुझाव देने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राज्य सरकार को नए जिलों के गठन के संबंध में सुझाव देने के लिए 21 मार्च, 2022 को श्री रामलुभाया (आईएएस, सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। इस समिति का कार्यकाल 13 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है। नवीन जिला गठन हेतु मांगों/प्रस्तावों के संबंध में जिला कलक्टरों से सूचना एकत्र कर परीक्षण करने एवं उसके बाद समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने में अभी समय लगना संभावित है। इसे देखते हुए समिति के कार्यकाल को बढ़ाया गया है।
- Devendra
- 12/03/2023
- Comments Off on नए जिलों के गठन के लिए बनी समिति का कार्यकाल छ: माह और बढ़ा