बिजयनगर। स्थानीय शीतला माता गली स्थित जैन ज्वैलर्स पर बीते दिनों चोरी की वारदात हो गई। संचालक महावीर गोधा ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि 1 मार्च की शाम उनका पुत्र रिषभ दुकान पर था, उस समय पांच महिला ग्राहक आई और विभिन्न तरह के चांदी के आभूषण दिखाने को कहा। इस दौरान महिलाओं ने रिषभ को बातों में उलझाए रखा। इसी बीच उनमें से एक महिला ने चुपके से सोने का लटकन, टॉप्स का बॉक्स जिसमें 9 जोड़ी टॉप्स थे उन्हें शॉल में छिपा लिया। घटना का पता दूसरे दिन तब चला जब सामान को चेक किया जा रहा था। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग से घटनाक्रम का पूरा पता चला। गोधा ने बताया कि रिकार्डिंग में दिखी महिलाओं का पता करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
- Devendra
- 15/03/2023
- Comments Off on जेवर देखने के दौरान 9 जोड़ी टॉप्स पार