रंग गुलाल से सरोबार हुआ सब्जी मंडी बाजार

  • Devendra
  • 15/03/2023
  • Comments Off on रंग गुलाल से सरोबार हुआ सब्जी मंडी बाजार

बिजयनगर। शीतला सप्तमी के उपलक्ष्य में सोमवार को श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित रंग रंगीला फागोत्सव में सैकड़ों युवा-युवतियां, महिला-पुरुष एवं बच्चे रंग-गुलाल से सराबोर होकर घंटों तक फाल्गुनी एवं बॉलीवुड थीम के गानों की डीजे धुन पर जमकर थिरके। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष मुकेश तायल ने बताया कि एकाएक बने इस भव्य कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा लोगों के शामिल होने से फागोत्सव में चार चांद लग गए। कार्यक्रम में अजय माहेश्वरी चित्तौड़ व डीजे रोज उदयपुर की प्रस्तुतियों पर युवाओं ने जमकर घंटों तक डांस किया जिससे कार्यक्रम ऐतिहासिक हो गया। तायल ने बताया कि कार्यक्रम में 200 किलो फूल व 1000 किलो गुलाल से सैकड़ों लोगों ने एक-दूसरे को रंगतु हुए फागोत्सव मनाया। इस दौरान मुरारी बिंदल, अर्पित मित्तल, दीपक टेलर, भवानी सिखवाल, अभिषेक टाक, किशोर सोनी, मनीष सोनी, गोपाल माली, तरुण शर्मा, राजकुमार बिंदल, हन्नी गंगटानी, नवीन शर्मा, अभिषेक बडजात्या, आशीष सांड, निलेश मेहता, मनोज टेलर, मुकेश बुरड, वेदप्रकाश सोनी, दीपक पारीक, नौरत पंचोली आदि मौजूद थे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar