गुलाबपुरा। श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा के तत्वावधान में स्व. उदयलाल खाब्या की पुण्य स्मृति में मंगलवार को नि:शुल्क मिर्गी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. राजेन्द्र चंडक द्वारा 73 रोगियों की जांच की संस्था की ओर से नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ लाभार्थी जयसिंह, देवराज, राजेश, संजय, दुलराज खाब्या परिवार द्वारा किया गया। इस दौरान मंत्री पदमचन्द जैन ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। अध्यक्ष घेवरचन्द श्रीश्रीमाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पारसमल बाबेल, मदनलाल रांका, अमित लोढ़ा, विपिन मेहता, मदनलाल लोढ़ा, अनिल चौधरी आदि मौजूद थे।
- Devendra
- 15/03/2023
- Comments Off on शिविर में 73 रोगी लाभान्वित