सेवा को साधुवाद

गुरु पन्ना की पुण्य धरा धार्मिक आयोजनों के लिए ही नहीं अपितु सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी उठाने को भी आतुर रहती है। हाल ही में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में जिस तरह समिति के महानुभावों ने तत्परता और कुशलता से दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराए, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। समिति से जुड़े समाजसेवी आशीष सांड व संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा सहित समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता को बहुत बहुत साधुवाद।

सच तो यह है कि दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान लाना किसी तीर्थ दर्शन से कम नहीं। इस मुस्कान को शब्दों में समेटा नहीं जा सकता बल्कि इसे सिर्फ और सिर्फ महसूस ही किया जा सकता है। जैसा कि समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने भी महसूस किया कि बिजयनगर में आयोजित कैम्प की बात ही कुछ और थी। सच तो यह है कि बिजयनगर में धार्मिक आयोजन हो या फिर मुनिवृंदों का चातुर्मास, सभी यहां आकर मुरीद हो जाते हैं। उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि दिव्यांगजनों के लिए उपकरण उपलब्ध कराने के लिए इस तरह के शिविर निकट भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे।

अब बात दूसरी, बिजयनगर स्थित सब्जी मंडी गत दिनों धूमधाम से होली मनाई गई। रंग-गुलाल तक तो ठीक लेकिन धीरे-धीरे यह कपड़ा फाड़ ‘हुड़दंग’ तक पहुंच गया। यह बिजयनगर की परम्परा पर धब्बा जैसा रहा। ऐसा नहीं होना चाहिए था। उम्मीद है अगले वर्ष से इस हुड़दंग जैसी होली से परहेज किया जाएगा। आखिरी बात, मसूदा विधानसभा क्षेत्र को केकड़ी में शामिल करने के मामले पर उत्पन्न विवाद का स्पष्टीकरण किया जाना चाहिए। इस मामले में राजनीतिक विद्वेषता बढ़े इससे पूर्व इस पूरे मामले को जनता के समक्ष स्पष्टीकरण करना जरूरी है। फिलहाल, इस मामले में राजनीतिक पारदर्शिता की आवश्यकता महसूस की रही है। जय हिन्द।

दिनेश ढाबरिया, सम्पादक

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar