बिजयनगर। स्थानीय राजदरबार सिटी स्थित श्री नाकौड़ा पाश्र्वनाथ भैरव मंदिर का पांचवा वार्षिक ध्वजा महोत्सव 16 मार्च को हर्षोल्लास से आयोजित होगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेन्द्रराज सिंघवी ने बताया कि वार्षिक ध्वजा महोत्सव के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 16 मार्च को प्रात: कालीन आरती के पश्चात परमात्मा के 18 अभिषेक होंगे। सांयकाल में भक्ति संध्या का आयोजन होगा। 17 मार्च को सुबह सतरह भेदी पूजन प्रारम्भ होगा। प्रात: 11 बजे ध्वजा के वरघोड़े के पश्चात विजय मुहूर्त में मंदिर के मुख्य शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई जाएगी।
- Devendra
- 15/03/2023
- Comments Off on दो दिवसीय वार्षिक ध्वजा महोत्सव कल से